- योगी सरकार देगी मेडिकल कंपनी को ब्याज पर सब्सिडी और स्टांप शुल्क में छूट
योगी सरकार प्रदेश के मध्य और पश्चिमी यूपी को बीफाॅर्मा और मेडिकल डिवाइस पार्क के रूप में विकसित करेगी. - सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, व्यापारी प्रदेश में लौट रहे, अपराधी भाग रहे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सहारनपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कहा कि दुनिया को निवेश के लिए अब यूपी लुभाने लगा है. - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, पहले नौकरियों में होता था बंदरबांट, अब मेरिट से चयन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि पहले नौकरियों में बंदरबाट होता था. योगी सरकार में अब नौकरियों में मेरिट के आधार पर चयन हो रहा है. भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी हुई है. - US President Granddaughter marriage : व्हाइट हाउस में संपन्न हुई बाइडेन की पोती की शादी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की शादी शनिवार को व्हाइट हाउस में संपन्न हुई. करीब 10 साल बाद व्हाइट हाउस में शादी का कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया है. - Tender for bullet proof jacket : स्टील कोर बुलेट से बचाएगा यह जैकेट, टेंडर जारी
सेना ने 62500 बुलेट प्रूफ जैकेट्स के लिए टेंडर जारी की है. यह स्पेशल जैकेट है, जो स्टील कोर गोलियों से सुरक्षाबलों को बचाएगा. - IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार का शतक, हुड्डा ने झटके चार विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है. - सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, व्यापारी प्रदेश में लौट रहे, अपराधी भाग रहे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सहारनपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं. - राजकीय स्कूलों में शुरू होगी कायाकल्प योजना, बनेंगे स्मार्ट क्लास व कंप्यूटर लैब
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का भी कायाकल्प किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के राजकीय विद्यालयों को कायाकल्प योजना में शामिल किया जाएगा. - बरेली में हिंदू संगठनों का हंगामा, हिंदुओं के ईसाई धर्म की आराधना करने पर बवाल
बरेली में रविवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने हंगामा कर दिया. हिंदुओं के ईसाई धर्म की प्रार्थना करने पर संगठन के लोगों में आक्रोश है. हिंदू संगठन के लोगों ने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. - हवा में झूल रहे इस पुल को देख लेंगे तो कांप जाएंगे, जान हथेली पर लेकर निकलते लोग
बस्ती में जर्जर पुल के ऊपर आवागमन करने को लोग मजबूर है. जी हां झूल रहे पूल के दोनों तरफ सरिए का जाल बनाकर चढ़ने और उतरने के लिए अप्रोच बना लिया है.
योगी सरकार देगी मेडिकल कंपनी को ब्याज पर सब्सिडी और स्टांप शुल्क में छूट...पढ़ें बड़ी खबरें... - यूपी की बड़ी खबरें
योगी सरकार देगी मेडिकल कंपनी को ब्याज पर सब्सिडी और स्टांप शुल्क में छूट...सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, व्यापारी प्रदेश में लौट रहे, अपराधी भाग रहे...व्हाइट हाउस में संपन्न हुई बाइडेन की पोती की शादी...भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
etv bharat