- चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे मोदी, शाह और नड्डा मौजूद
पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी सिलसिले में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए मौजूद हैं. - सरकार ने प्रश्नकाल में ही पास कराया बजट, विपक्ष ने बताया अलोकतांत्रिक
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया. सत्र के अंतिम दिन सरकार द्वारा प्रश्नकाल के दौरान बजट को पास कराए जाने के तरीके को विपक्ष ने अलोकतंत्रिक बताया. विपक्ष ने कहा कि सरकार ने तानाशाही पूर्ण रवैया के साथ बजट पास करा लिया. - विधानसभा बजट सत्र: 65 घंटे 31 मिनट चली सदन की कार्यवाही
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में कुल 65 घंटे 31 मिनट सदन की कार्यवाही चली. इस दौरान कुल 18 विधेयक पारित हुए. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार को सत्र की समाप्ति पर सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. - दिल्ली HC: ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान की पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए यूपी सरकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को निर्देश दिया है कि वह 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान नवनीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट जांच अधिकारी को सौंपे. जस्टिस योगेश खन्ना ने इस मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को करने का आदेश दिया है. - मुख्यमंत्री जी, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा, इतना लिखकर दारोगा ने खुद को गोली मार ली
विधानसभा के गेट नम्बर सात के पास एक दारोगा ने खुद को मार ली. विधानसभा गेट नंबर 7 पर खुद को गोली मारने वाले दारोगा का नाम निर्मल कुमार है. उनके पास से एक लाइन का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में दारोगा निर्मल कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखी है- "मुख्यमंत्री जी ! मैं बीमार हूं. मैं जा रहा हूं. मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा." - किसान ने 8 बीघे में खड़ी सरसों की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
यूपी के बिजनौर जिले में कृषि कानूनों के विरोध में एक किसान ने अपनी आठ बीघे में खड़ी सरसों की फसल को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने अपनी गेहूं सहित अन्य फसलों को जोतकर कृषि कानूनों का विरोध करना शुरू कर दिया है. - चार चरणों मे होगा पंचायत चुनाव, 20 मार्च के बाद जारी होगी अधिसूचना !
राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के मुताबिक 20 मार्च के आसपास पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. चुनाव को चार चरणों में कराने की कवायद चल रही है. - पीएफआई सदस्यों का बी वारंट जारी, 8 मार्च को होगी कोर्ट में पेशी
मथुरा जनपद के अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में पीएफआई सदस्यों के तीन मामलों की सुनवाई हुई. पीएफआई छात्र विंग संगठन के महासचिव रउफ शरीफ की जमानत याचिका पर अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया, जिसमें अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी. दो पीएफआई आरोपियों के खिलाफ बी वारंट एसटीएफ के अधिकारियों ने कोर्ट में दाखिल किया था. जिसमें कोर्ट ने बी वारंट जारी कर दिया है. साथ ही आरोपियों को 8 मार्च को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं. - अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में हुई पूछताछ, मोबाइल-लैपटॉप जब्त
कर चोरी मामले में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की. दोनों के बयान दर्ज किए गए. बता दें कि दोनों का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया. आयकर विभाग ने बुधवार को तापसी और अनुराग कश्यप के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी. - रसोई गैस पर टैक्स ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगी आग
करीब चार महीने पहले एक लोकप्रिय ऊर्जा अनुसंधान और परामर्श संगठन-वुड मैकेंजी ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत खाना पकाने के गैस (एलपीजी) की खपत में चीन को पीछे छोड़ देगा. हालांकि, सरकारें सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करतीं. लेकिन यह सच है कि भारत ने ईंधन पर लगाए करों के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन करों की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती दिख रही है.
पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें...
पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे...उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया...उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में कुल 65 घंटे 31 मिनट सदन की कार्यवाही चली.
up top 10 news at 9 pm