कोविड-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, आंकड़ा 9281 के पार
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को केजीएमयू की रिपोर्ट में एक साथ 44 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 9281 के पार हो गया है.
प्रतापगढ़: स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर, 9 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को सुबह 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर ट्रक से हो गई. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुजफ्फरनगर: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. लोगों के मुताबिक शुगर मिल द्वारा गन्ने की पर्ची ना मिलने से किसान काफी परेशान था.
भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे 273 लोगों की मौत, 9800 से अधिक मामले हुए रिपोर्ट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के लगभग 20 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. DMRC अधिकारियों ने बताया कि 20 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की जांच के बाद उन्हें पॉजिटिव पाया गया.
सीएम योगी को गोली मारने की धमकी देने वाले सिपाही की जमानत मंजूर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीएम योगी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी सिपाही की जमानत मंजूर कर ली है. कोर्ट ने आरोपी को मुकदमे का फैसला होने तक या दो साल तक सोशल मीडिया का प्रयोग करने पर रोक लगा दी है.