यूपी में 3 PPS अधिकारियों का तबादला, जानें कहां मिली नई तैनाती
यूपी की राजधानी लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने तीन पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. अभी पिछले ही दिनों पुलिस विभाग ने 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किए थे. सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे.
COVID-19: UP में कोरोना के 369 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8,729
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 369 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं नए मरीजों के मिलने के बाद यूपी में कुल मरीजों की संख्या 8,729 पहुंच गई है.
अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसी चलाएंगे महाभियान
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान रायबरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने बताया कि अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पूरे प्रदेश समेत रायबरेली में भी महाभियान चलाएगी.
शराब की दुकानों के लिए 4 जून तक होंगे आवेदन, ई-लॉटरी से 6 जून को होगा आवंटन
उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून तक बढ़ा दी है. जिसके बाद 6 जून को ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा.
IAS पोस्टिंग डील: गिरफ्तार आरोपी कमलेश की काली करतूतों का खुलासा, करोड़ों की ठगी का आरोप
यूपी के बहुचर्चित आईएएस पोस्टिंग डील की जांच के दौरान इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कमलेश कुमार सिंह की काली करतूतों का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि, कमलेश भी लखनऊ में कई लोगों को करोड़ों रूपये का चूना लगा चुका है.