उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अब तक 2,94,959 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन - अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश में 2200 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. वैक्सीनेशन करने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर रहा. उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 2,94,959 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है.

Corona vaccine in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Jan 29, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2200 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. शुक्रवार तक देश भर में 29,28,053 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेशन करने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर रहा. यूपी में अब तक सबसे ज्यादा 2,94,959 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है.

सबसे आगे रहा उत्तर प्रदेश

पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. शुक्रवार तक देश भर में 29,28,053 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेशन करने के मामले में उत्तरप्रदेश नंबर एक पर रहा. यूपी में अब तक सबसे ज्यादा 2,94,959 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है.

उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं मिला मेजर रिएक्शन

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हुए वैक्सीनेशन के तहत यूपी में कहीं भी मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला. हालांकि कुछ जिलों में मायनर रिएक्शन की शिकायतें मिली. उत्तर प्रदेश में 141 स्वास्थ्य कर्मचारियों के अंदर वैक्सीनेशन के बाद माइनर रिएक्शन देखने को मिला, जिसमें ब्लड प्रेशर, घबराहट, एलर्जी शामिल है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मायनर रिएक्शन सामान्य बात है. इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

कई जिलों में कविन पोर्टल ने नहीं किया काम

शुक्रवार को हुए वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीनेशन टीम को कुछ अव्यवस्थाओं का भी सामना करना पड़ा. वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपडेट करना पड़ता है. वैक्सीनेशन की शुरुआत में राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में कविन पोर्टल ने समस्या पैदा की. ऐसे में अधिकारियों ने मैनुअल वैक्सीनेशन करने को कहा. हालांकि, बाद में जब कविन पोर्टल चलने लगा तो फिर डाटा पोर्टल पर अपडेट किया गया.

5 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बेहतरीन

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन में प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 फरवरी तक वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं 5 फरवरी को ही वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 25 मार्च 2021 तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर वैक्सीनेशन के दो चरण का कार्य पूरा किया जाएगा.

25 मार्च के बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन

25 मार्च तक प्रथम चरण और दूसरे चरण का वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 25 मार्च से तीसरे चरण का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के सामान्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. शुक्रवार को वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद 4 फरवरी और 5 फरवरी को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. 5 फरवरी तक प्रथम चरण का वैक्सीनेशन किया जाएगा, वहीं 5 फरवरी को ही दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले 16 जनवरी, 22 जनवरी और 28 जनवरी को वैक्सीनेशन किया गया. प्रथम चरण के तहत 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details