उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP TET का आयोजन आगामी नवम्बर में, जानिए क्या हैं तैयारियां - computer based test

उत्तर प्रदेश में आगामी नवम्बर माह में उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया जा सकता है. इसको लेकर शासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

जानिए क्या हैं तैयारियां
जानिए क्या हैं तैयारियां

By

Published : Sep 22, 2021, 12:45 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी नवम्बर माह में उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया जा सकता है. जानकारों की मानें तो, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 28 नवम्बर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा गया है. इस पर शासन की सहमति के बाद ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.


उत्तर प्रदेश में बीते दिनों 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की गई है. अब शासन की ओर से दोबारा बेसिक शिक्षा परिषद के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री के स्तर पर इसको लेकर तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो अब करीब 70 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्ती की जा सकती है. ऐसे में नवम्बर में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को बेहद अहम माना जा रहा है.

जानिए क्या हैं तैयारियां
कोरोना के कारण टली परीक्षा


इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन बीते मई-जून में किया जाना था. 11 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाना था और परीक्षा 25 जुलाई 2021 को प्रस्तावित थी. इसको लेकर संभावित कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई थी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण इसे टाल दिया गया है. तभी से परीक्षा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. जानकारों की मानें तो शासन के स्तर पर भी इस परीक्षा को जल्द से जल्द कराने की तैयारी की जा रही है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पहले इस परीक्षा को दिसम्बर माह में कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसे वापस कर दिया गया. शासन की ओर से इस पहले कराने को कहा गया. इस पर नया कार्यक्रम भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का अमरोहा दौरा आज, देंगे 433 करोड़ की सौगात



सीटीईटी का पंजीकरण शुरू
सीटीईटी के आयोजन को लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दिसंबर, 2021 से शुरू की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2021 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details