उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित - यूपी टीईटी

कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) को लेकर शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों के मुताबिक, यूपी टीईटी 2020 को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.

UP TET-2020
UP TET-2020

By

Published : May 11, 2021, 7:37 PM IST

Updated : May 11, 2021, 8:24 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2020 को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. शासन की ओर से मंगलवार को यह आदेश जारी किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया. परीक्षा की नई तिथि और आगे का कार्यक्रम स्थितियां सामान्य होने के बाद जारी किए जाएंगे.

यह था कार्यक्रम
पूर्व में जारी कार्यक्रम के तहत यूपी टीईटी का आयोजन आगामी 25 जुलाई को प्रस्तावित था. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजकों की ओर से ही शासन को परीक्षा टालने के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके प्रतिउत्तर में विशेष सचिव शासन आरवी सिंह की ओर से मंगलवार को परीक्षा स्थगित किए जाने के आदेश जारी किया गया.

इसे भी पढ़ें-UP TET-2020: यूपी टीईटी की अधिसूचना जारी, 25 जुलाई को होगी परीक्षा


कई परीक्षाएं की जा चुकी हैं स्थगित
बीते 1 महीने में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई भर्ती परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से राजधानी समेत प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा को पहले ही टाला जा चुका है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भी कई भर्ती प्रक्रिया टाली गई हैं.

Last Updated : May 11, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details