उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 अप्रैल को जारी होगा UP TET-2021 का रिजल्ट - UP TET 2021

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET-2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी कर होगा. वहीं 7 अप्रैल को परीक्षा की उत्तरमाला वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी.

8 अप्रैल को जारी होगा UP TET-2021 का रिजल्ट
8 अप्रैल को जारी होगा UP TET-2021 का रिजल्ट

By

Published : Apr 6, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 7:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET-2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी कर होगा. वहीं 7 अप्रैल को परीक्षा की उत्तरमाला वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा के 7 अप्रैल से एग्जाम रेग्युलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट पर उत्तरमाला (Answer Key) अपलोड हो जाएगी.

गौरतलब है कि पेपर लीक होने के कारण 23 जनवरी को परीक्षा दोबार परीक्षा कराई गई थी. टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Exam) में 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. नवंबर में रद्द हुई इस परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के साथ ही तमाम अटकलों के बाद परीक्षा हुई थी.

पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. सरकार ने एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही थी. इसके बाद UP TET-2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी. प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा आयोजित हुई थी.

इसे पढ़ें- PM Modi-Pawar Meeting: संजय राउत के बचाव में उतरे पवार, विपक्षी एकजुटता पर दिया जोर

Last Updated : Apr 6, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details