ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के इंदिरा गांधी खेल परिसर में शनिवार से शुरू हुई नेशनल लेवल सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप (National sub junior Kho Kho competition) के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब उत्तर प्रदेश से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दो-दो टीमें (Uttar Pradesh Kho Kho Team) मैदान पर पहुंच गईं. वहीं, प्रतियोगिता में भाग ना लेने देने की सूरत में कोच और खिलाड़ियों ने आत्महत्या तक की चेतावनी (UP team players threaten suicide) दे डाली. एक तरफ जहां पहले पहुंची टीम प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के दौरान मैदान में खड़ी थी.
वहीं, बाद में पहुंची टीम मैदान के बाहर खुद के असली होने के दावे कर रही थी. बाद में पहुंची टीम की कोच ने खो-खो महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of Kho-Kho Federation) पर गंभीर आरोप भी जड़े. खो-खो संघ के राष्ट्रीय महासचिव ने इन आरोपों को खारिज किया. असली नकली के विवाद को लेकर प्रतियोगिता के दौरान काफी गहमागहमी भरा माहौल भी बन गया. प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह (Kho Kho Competition in Una) में दोनों टीमें खुद के असली होने का दावा करते हुए मार्च पास्ट में भाग लेने पर अड़ी रहीं. हालांकि बाद में पहुंची टीम को खो-खो संघ के राष्ट्रीय महासचिव ने मैदान से पुलिस की मदद से बाहर करवाया.