उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिंकू सिंह-कुलदीप यादव, नितीश राणा और कई खिलाड़ी बने यूपी की रणजी ट्राफी टीम का हिस्सा, भुवनेश्वर कुमार बाहर - यूपी रणजी टीम

रणजी ट्रॉफी के लिए यूपी टीम फाइनल (UP team final for Ranji Trophy) हो चुकी है. आर्यन जुयाल इसके कप्तान बनाए गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat up ranji team रणजी ट्रॉफी यूपी टीम यूपी रणजी टीम UP Ranji Trophy Team

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 9:08 AM IST

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के नवोदित सितारे रिंकू सिंह, आईपीएल में केकेआर के कप्तान रहे नितीश राणा, शानदार गेंदबाज कुलदीप यादव के अलावा भारतीय अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान अक्षदीप नाथ सहित कई प्रतिभावन क्रिकेटरों को उत्तर प्रदेश की रणजी ट्राफी टीम में शामिल किया गया है. जो कि आने वाले सत्र में यूपी को चैंपियन बनाने के लिए कोशिश करेगी. मगर इस टीम से अनुभवी मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन 2023-24 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 5 जनवरी से होगी. रणजी ट्रॉफी का लीग स्टेज 19 फरवरी को समाप्त होगा और नॉकआउट दौर 23 फरवरी से शुरू होगा. टूर्नामेंट 14 मार्च को समाप्त होगा. उधर रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के लिए यूपी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है.

टीम की कमान अनुभवी आर्यन जुयाल की दी गई है, जबकि टीम में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह के साथ-साथ समीर रिजवी, कार्तिक त्यागी, यश दयाल को शामिल किया गया है. वहीं नीतीश राणा टीम से दूसरे मैच से जुड़ेगे. वहीं टीम में कुलदीप यादव भी शामिल है, लेकिन इस टीम में भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं है. इस बात की जानकारी यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने दी. 2005-06 में यूपी पहली बार रणजी चैंपियन बनी थी. वहीं, इस टूर्नामेंट में 5 बार रनर-अप भी रह चुकी है. यूपी की टीम एलीट ग्रुप-B में है. इस ग्रुप में बंगाल, आंध्र, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और बिहार की टीमें हैं.

रणजी ट्रॉफी के लिए यूपी टीम:
आर्यन जुयाल (विकेटकीपर और कप्तान)
माधव कौशिक
समर्थ सिंह
रिंकू सिंह
समीर रिज़वी
अक्षदीप नाथ
प्रियम गर्ग
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
कुलदीप यादव
सौरभ कुमार
प्रिंस यादव
यश दयाल
अंकित राजपूत
कार्तिक त्यागी
करण शर्मा
अभ्यास गेंदबाज-
विनीत पंवार
शिवम शर्मा
ये भी पढ़ें- ऑस्कर अवार्ड विजेता पिंकी बनेगी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर, अनुप्रिया पटेल ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details