लखनऊ:जनपद में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करीब 5 महीने से महिलाएं धरने पर बैठीं हैं. लेकिन, किसी अधिकार ने उनकी सुध तक नहीं ली है. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Up teachers recruitment) में चयनित 6800 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. लेकिन, उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रही हैं.
बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Up teachers recruitment) में 6800 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. लेकिन, इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई. इसी के चलते 20 जून 2021 को पहली बार महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद भी मुख्यमंत्री योगी से महिलाओं की मुलाकात नहीं हुई थी.
महिलाओं का कहना है कि पहले चुनाव के नाम पर नियुक्ति प्रक्रिया को टालते रहे. अब चुनाव होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें कि, चयनित अभ्यर्थियों की सूची जनवरी में जारी की गई थी. उसके बाद भी महिलाओं को धरने पर बैठे 5 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी या मंत्री ने ध्यान नहीं दिया. साथ ही महिलाओं ने पुलिस पर लाठी-डंडें मारने का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ के लोहिया अस्पताल में आग से हड़कंप, तेज आवाज के साथ चकनाचूर हुए कोरोना वार्ड के शीशे