UPTET 2021: कुछ ही घंटों में जारी होगा पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड - uptet admit card link
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UP Teacher Eligibility Test 2021) का प्रवेश पत्र कुछ ही घंटों बाद होगा जारी. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर कर सकते हैं डाउनलोड. 23 जनवरी को आयोजित है यूपीटेट परीक्षा.
लखनऊ: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UP Teacher Eligibility Test 2021) के प्रवेश पत्र कुछ ही घंटों के बाद जारी होने जा रहे हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव की ओर से दोपहर बाद प्रवेश पत्र जारी करने की घोषणा की गई है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जारी की जाएगी. जिम्मेदारों ने साफ किया है कि किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त किए जा सकेंगे.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं UPTET 2021 के प्रवेश-पत्र
चरण 1 : आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
चरण 2 : होम पेज पर उपलब्ध 'यूपीटीईटी प्रवेश पत्र लिंक' पर क्लिक करें.
चरण 3 : लॉग इन करें और स्क्रीन पर UPTET हॉल टिकट 2021 प्रदर्शित किया जाएगा.
चरण 4 : प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.
इनका रखें ध्यान
-इस परीक्षा का आयोजन आगामी 23 जनवरी को किया जा रहा है. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
-परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केन्द्र में निर्धारित स्थान पर बैठना होगा. उसके बाद केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लेकर आनी होगी.
-प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति लेकर आनी होगी. संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति लेकर आना होगा.