लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनाव अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. इसको लेकर योगी सरकार किसानों की नाराजगी दूर करने में लगी है. यही वजह है कि गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि गन्ना का मूल्य बढ़ाया जाएगा. उनका आरोप लगाया कि पहले की सरकारों में किसानों के लिए काम नहीं होता था. पूर्वांचल को चीनी का कटोरा कहा जाता था. लेकिन पहले की सरकारों में चीनी मीलों को बेचने का काम किया जाता था या बंद कर दिया जाता था. लेकिन योगी सरकार ने रोड मैप तैयार किया और मिलों को खोलने व चलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में किसान मांग कर रहे थे कि मीलों की क्षमता बढ़ा दी जाए, जिसे योगी सरकार ने पूरा किया.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों के लिए एक-एक विषय पर काम किया है. गन्ना मंत्री ने कहा कि किसान हमारे एजेंडे में हैं. हम गन्ना मूल्य भी बढ़ाने वाले हैं. हम हमेशा किसानों के लिए काम करते रहेंगे. सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. उनका कहना था कि हम गन्ना मूल्य को बहुत जल्द बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की हैं, जैसे पराली जलाने वाले मामलों को वापस लिया जाएगा. इसे गन्ना मंत्री ने स्पष्ट किया कि हर हाल में किसानों के पराली मुकदमे को वापस लिया जाएगा, उसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है.