लखनऊ:काफी लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने आगरा के सदर बाजार से गिरफ्तार कर लिया. STF एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर विपिन यादव और रोहित यादव पर करीब छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और दोनों 25-25 हजार के इनामी थे.
यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, आगरा से 2 गैंगस्टर गिरफ्तार - यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ की टीम ने आगरा से दो इनामी अपराधियोंं को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ एसएसपी का कहना है कि बदमाशों की ताजनगरी में छिपे होने की खबर मिली थी और इन पर छह से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढे़ं :- लखनऊ : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
STF टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार-
STF टीम ने ताजनगरी से 25 हजार इनामी कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. STF के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि इन अपराधियों पर 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. रोहित और विपिन एक गैंगस्टर आरोपी हैं, जो काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे और ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे. इनकी धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगया गया था. इनकी आगरा में छिपे होने की जानकारी मिली थी. मुखबिर की पहचान के बाद टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया.