उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार में यूपी एसटीएफ ने मार गिराए 23 दुर्दांत अपराधी, 3115 गिरफ्तार - अपराधी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से यूपी एसटीएफ लगातार एक्शन मूड में है. इस दौरान एसटीएफ ने 1155 प्रभावी कार्रवाई की है. एनकाउंटर में 23 अपराधियों को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. इसके अलावा 3115 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यूपी एसटीएफ.
यूपी एसटीएफ.

By

Published : Oct 27, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 10:26 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद यूपी एसटीएफ लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन मूड में है. आलम यह है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान 15-3-2017 से लेकर 23-10-2020 तक यूपीएसटीएफ ने 1155 प्रभावी कार्रवाई की है.

यूपी एसटीएफ ने मार गिराए 23 दुर्दांत अपराधी, 3115 गिरफ्तार

एनकाउंटर में 23 दुर्दांत अपराधियों को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. 3115 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिन अपराधियों को मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, उसमें 406 इनामी अपराधी, 1964 दुर्दांत संगठित अपराधी, 86 वन्यजीव अपराधी, 370 मादक पदार्थ के तस्कर व 279 साइबर अपराधी शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान यूपीएसटीएफ ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 1336.105 किलोग्राम चरस, 39935.95 किलोग्राम गांजा, 16.942 किलोग्राम हेरोइन, 6.3 किलो ग्राम स्मैक, 19.91 किलोग्राम अफीम, 1122 अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई.

करोड़ों की रकम, 8 किलो सोना व 12 किलो चांदी किया जब्त

यूपी एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में धन व सोना-चांदी बरामद किया है. यूपी एसटीएफ ने 8.015 किलोग्राम सोना, 12.299 किलोग्राम चांदी, 6,71,80,257 रुपए कैश व 6,50,25,24,661 रुपए बैंक अकाउंट में सीज करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा आप को बता दें कि योगी सरकार में कार्रवाई के दौरान 186 ट्रक, 357 चार पहिया वाहन, 241 दो पहिया वाहन बरामद कर सीज करने की कार्रवाई की गई है.

अमिताभ यश, आईजी एसटीएफ.

आईजी यूपी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ लगातार उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. संगठित तौर पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के संदर्भ में एसटीएफ की टीम जानकारी जुटाती है, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जाते हैं. उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आपराधिक संगठन सक्रिय थे, जिनके खिलाफ बीते कुछ वर्षों में प्रभावी कार्रवाई की गई है. बड़े पैमाने पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एनकाउंटर में कई अपराधी मारे गए हैं.

Last Updated : Oct 27, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details