उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहीन बाग के PFI दफ्तर पहुंची UP STF, की पूछताछ - यूपी STF का सर्च ऑपरेशन

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को दिल्ली के शाहीन बाग में पीएफआई दफ्तर पहुंचकर पूछताछ की. बता दें कि बीते 21 फरवरी को यूपी एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के दफ्तर पर छापेमारी की थी. इस बार STF यहां एक आरोपी को लेकर पहुंची और पूछताछ की.

etv bharat
यूपी STF का सर्च ऑपरेशन

By

Published : Mar 11, 2021, 7:36 PM IST

नई दिल्ली:यूपी एसटीएफ की टीम आज एक आरोपी को लेकर पीएफआई (PFI) के हेड क्वार्टर दिल्ली के शाहीन बाग पहुंची. यूपी एसटीएफ की टीम तकरीबन एक घंटे तक यहां पर रुकी. यूपी एसटीएफ के गौतमबुद्धनगर की टीम अनशाद नाम के आरोपी को लेकरपीएफआई के मुख्यालय शाहीन बाग पहुंची थी.

यूपी STF का सर्च ऑपरेशन

इसे भी पढ़ें-मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल


एक घंटे तक दफ्तर में रुकी यूपी STF
यूपी एसटीएफ की टीम गुरुवार दोपहरकोएक आरोपी की पहचान के सिलसिले में पीएफआई के दफ्तर पहुंची थी. इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक यूपी एसटीएफ की गौतमबुद्धनगर टीम यहां रुकी. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान भी पीएफआई ऑफिस के बाहर तैनात रहे. यूपी एसटीएफ की टीम एक आरोपी को लेकर पीएफआई दफ्तर पहुंची थी. जांच के सिलसिले में आरोपी को पीएफआई के दफ्तर लाया गया था.

21 फरवरी को भी PFI के दफ्तर पहुंची थी टीम
यूपी एसटीएफ ने फरवरी महीने में पीएफआई के शाहीन बाग स्थित दफ्तर पर छापेमारी की थी. एक बार फिर गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम एक आरोपी के साथ पीएफआई के दफ्तर पहुंची और यहा जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details