लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में बैठ कर अमेरिका, कनाडा, शिकागो, लेबनन, हांगकांग, ब्रिटेन समेत कई देशों के नागरिकों के साथ ठगी करने वाले नौ जालसाजों को यूपी एसटीएफ ने इंदिरानगर से गिरफ्तार किया है. ये जालसाज इलाके के तकरोही में किराए का मकान लेकर कॉल सेंटर चला रहे थे. यहीं से ये सभी विदेशी नागरिकों को कॉल कर अपने जाल में फंसाते थे फिर करोड़ों की ठगी करते थे. आरोपी कोलकाता, राजस्थान, अयोध्या और जौनपुर के रहने वाले हैं.
अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश के नागरिकों को बनाते थे शिकार :एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंहके मुताबिक गिरोह के मास्टरमाइंड विशाल मीना उर्फ मंजीत व जीशान ने तकरोही में एक मकान किराए पर लिया था. यहां पर ये कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे. अन्य को इन दोनों ने कॉल सेंटर में 10 हजार रुपये प्रति माह सैलरी पर नौकरी दी थी. टेली कॉलर के पास शिकागो, लेबनान, अमेरिका, कनाडा, हांगकांग, ब्रिटेन समेत तमाम देशों के नागरिकों का डाटा रहता था. इसमें उनका नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस व घर का पता आदि शामिल रहता था. आरोपी नागरिकों को ई-मेल भेजकर दावा करते थे कि उनके सिस्टम पर पेपाल, नॉर्टन एंटी वायरल व माइक्रोसॉफ्ट लाइसेंस एक्टीवेट/रिन्यू कर दिया गया है.