उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP STF ने अनामिका शुक्ला धोखाधड़ी मामले में 3 को किया गिरफ्तार

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने अनामिका शुक्ला धोखाधड़ी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अनामिका शुक्ला मामले में एक शख्स के दस्तावेजों के साथ राज्य भर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कई शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति हुई थी.

एसटीएफ ने अनामिका शुक्ला धोखाधड़ी मामले में 3 लोगों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने अनामिका शुक्ला धोखाधड़ी मामले में 3 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2020, 8:20 AM IST

लखनऊ: यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अनामिका शुक्ला धोखाधड़ी मामले में तीन लोग पुष्पेंद्र, आनंद और रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक शख्स के दस्तावेजों के साथ राज्य भर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कई शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी.

ये था पूरा मामला
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महिला शिक्षक की तैनाती को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था. जानकारी के अनुसार बछरावां स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका अनामिका शुक्ला रायबरेली के अलावा प्रदेश के कई अन्य जनपदों में भी तैनाती दिखाकर वेतन उठाने में कामयाब रही थी. इस शिक्षिका के एक-दो ही नहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा जनपदों के स्कूलों में फर्जी तरीके से नियुक्ति होने की बात सामने आई थी. इस घटना के बाद कई फर्जी शिक्षिका सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details