लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाने में दर्ज अभियोग से संबंधित मामले में विवेचना पूरी कर न्यायालय में इससे संबंधित आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.
STF ने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाने में दर्ज अभियोग से संबंधित मामले में यूपी एसटीएफ ने जांच पूरी कर ली है. एसटीएफ ने शुक्रवार को कोर्ट में अब्बास अंसारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.
अब्बास अंसारी
बता दें कि बीते दिनों बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा संख्या 431 धारा 420, 467, 468, 471 में अभियोग पंजीकृत था और विवेचना चल रही थी. अब्बास अंसारी राजधानी लखनऊ में 2/10 आईटी ए-2 मेट्रो सिटी पेपर मिल कॉलोनी में रहता था. विवेचना के दौरान अभियुक्त अब्बास अंसारी के पास से भारी संख्या में अवैध रूप से असलहा और कारतूस बरामद किए गया था.