उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बैंकों से पैसा ट्रांसफर कर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - यूपी एसटीएफ ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए गए.

यूपी एसटीएफ ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Nov 22, 2019, 10:28 AM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम ने बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में आए यह सभी आरोपी मृत व्यक्तियों के बंद पड़े बैंक खातों का यूजर आईडी प्राप्त कर ठगी करते थे. दरअसल यह आरोपी बंद पड़े खातों का नया यूजर आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ठगी करते थे.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
  • यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • एसटीएफ की पिछले काफी समय से इन आरोपियों पर नजर थी.
  • गिरफ्त में आए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई जगह मुकदमे दर्ज हैं.
  • इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन समेत अन्य कई सामान बरामद किया गया है.


फिलहाल पुलिस की पूछताछ में हरिओम सैनी, प्रमोद कुमार मुंडा पांडे, अंकित चौधरी मुरादाबाद और अजय कुमार डिंडोली अमरोहा के रूप में पहचान की गई है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details