उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ के DIG अनंत देव का तबादला - DIG अनंत देव का तबादला

DIG अनंत देव का तबादला
DIG अनंत देव का तबादला

By

Published : Jul 7, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 11:50 PM IST

14:46 July 07

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात कानपुर कांड में जांच के घेरे में आए डीआईजी एसटीएफ अनंत देव तिवारी का ट्रांसफर कर दिया है. अनंत देव तिवारी की पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, मुरादाबाद सेक्टर में पोस्टिंग की गयी है. अमित पाठक को वाराणसी का एसएसपी बनाया गया है. वाराणसी के वर्तमान एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है. सुधीर कुमार सिंह को लखनऊ एसटीएफ का SSP बनाया गया है.

DIG अनंत देव का तबादला

लखनऊ:प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें यूपी एसटीएफ के DIG अनंत देव पर का तबादला कर उन्हें मुरादाबाद पीएसी का DIG बनाया गया है. सुधीर कुमार सिंह को SSP, एसटीएफ, लखनऊ बनाया गया है. बता दें कि अनंत देव कानपुर के एसएसपी रह चुके हैं. विकास दुबे को लेकर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने अनंत देव को चिट्ठी लिखकर उसपर कार्रवाई करने के लिए कहा था. चिट्ठी में उन्होंने विकास दुबे और विनय तिवारी की साठ-गांठ का आरोप लगाया था. इस चिट्ठी पर अनंत देव ने कार्रवाई नहीं की थी. विकास दुबे मामले में अनंत देव शक के घेरे में हैं, जिसके बाद उनपर यह कार्रवाई की गई है. 

उनके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक को इसी पद पर वाराणसी, वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मुरादाबाद भेजा गया है. वहीं 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा पद पर तैनात सुधीर कुमार सिंह को एसटीएफ, लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा है.  

Last Updated : Jul 7, 2020, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details