लखनऊ: UP STF ने सरकारी-गैरसरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है. UP STF ने डाक विभाग, भारतीय सेना, SSB, FCI, रेलवे एवं SBI में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर रविवार को गोमती नगर स्थित पर्यटन विभाग के गेट नंबर 4 के पास से चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध लखनऊ के थाना गोमती नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ADG UP STF अमिताभ यश के मुताबिक, आरोपियों के पास से डाक विभाग के 5 कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर, ग्रुप सी (रेलवे) के 7 कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर, डी (रेलवे) के 3 कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर, प्रोविजन प्रिमिएड ट्रेनिंग के 2 लेटर, भारतीय सेना के 2 कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर, एफसीआई के 8 कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के 2 कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर, 02 कूटरचित ड्यूटी स्लिप, 07 अदद आधार कार्ड, 06 मोबाइल फोन, 03 निर्वाचन पहचान पत्र, 04 पैन कार्ड, 02 ड्राइविंग लाइसेंस, 03 अदद डेबिट कार्ड, 01 लैपटाप (एचपी), 01 कलर प्रिंटर और 01 चेकबुक आन्ध्रा बैंक बरामद हुआ है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- मिथलेश राजभर, निवासी भीमपुरा थाना क्षेत्र, जिला बलिया.
- महेश सिंह निवासी आनंद नगर, फरेंदा थाना क्षेत्र, जिला महराजगंज (हाल पता नेहरू वाल वाटिका के पास जेडी सक्सेना के मकान में अलीगंज, लखनऊ)
- रितेश श्रीवास्तव निवासी सेवरही तमुही रोड, सेवरही थाना क्षेत्र, जिला कुशीनगर (हाल पता अर्जुनगंज, सरसवां, लखनऊ)
- विपिन कुमार निवासी रामसुमेरगंज, माधवगंज थाना क्षेत्र, जिला हरदोई (हाल पता बेगरिया रोड, दुबग्गा, लखनऊ)