लखनऊ:सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के बैंक अकाउंट के कैंसिल चेकों का क्लोन बनाकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने के मामले मेंराजधानी में देर रात उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई की. यहां पुलिस ने अभियुक्त अरविंद कुमार उर्फ सीटू तिवारी निवासी सुभाषपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 3,65,000 रुपये और दो मोबाइल बरामद किए हैं.
UPSTF ने चेक का क्लोन बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को पकड़ा
यूपी की राजधानी लखनऊ में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कैंसिल चेकों का क्लोन बनाकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का ठगी का नेटवर्क यूपी से लेकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों तक फैला है.
राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के खातों के कैंसिल चेक का क्लोन चेक बना कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सूचना प्राप्त हो रही थी. यह पैसे कई खातों में किस्तों के रूप में ट्रांसफर किए गए थे. इसमें पहली, दूसरी, तीसरी व चौथी बार में क्रमशः 9,93,000 रुपये 9,98,400 रुपये 9,86,700 और 9,68,500 रुपये बैंकों के कई खातों में ट्रांसफर किए गए थे. वहीं अभियुक्त क्लोन चेक बनाकर बैंकों में पैसा ट्रांसफर करने को लेकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इसको लेकर शाखा प्रबंधक संजय कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा, विभूति खंड गोमती नगर ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 में अरविंद कुमार तिवारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. एसटीएफ मुख्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को बांसमंडी पॉलिटेक्निक चौराहे के पास से देर रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने अभियुक्त को स्थानीय पुलिस विभूति खंड को सौंप दिया है.