लखनऊः देश भर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्कर शुभम त्यागी और लोकेश कुमार को यूपी STF ने गिरफ्तार किया है. दोनों मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट का काम देखते थे. यूपी एसटीएफ के अनुसार पकड़े गए तस्करों के पास से साढ़े चार करोड़ रुपये की कीमत का अवैध गांजा भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही इनके पास से यूपी नंबर का ट्रक भी बरामद किया गया है.
STF ने साढ़े 4 करोड़ कीमत गांजे समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार - मादक पदार्थों की तस्करी
यूपी STF ने शनिवार को तेलंगाना से दिल्ली NCR में गांजा की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मध्य प्रदेश के आगर मालवा जनपद से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से करीब साढ़े चार करोड़ की कीमत का गांजा बरामद हुआ है.
उत्तर प्रदेश STF के अनुसार काफी दिनों से तेलंगना और आंध्रप्रदेश से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रहीं थी. मादक पदार्थों के तस्करी करने वाले तस्करों की गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद इनकी धरपकड़ करने के लिए कई टीमें गठित की गईं. इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. दबिश के दौरान STF की गौतम बुद्ध नगर टीम को अवैध सामग्री से भरे ट्रक की सूचना मिली, जो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास से होते हुए यूपी में घुसने की फिराक में था. टीम ने सतर्कता बरतते हुए शुभम त्यागी और लोकेश कुमार को मध्य प्रदेश के आगर मालवा जनपद से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अवैध गांजे को तेलंगाना और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास के जंगलों से भरकर वारंगल-नान्देड के रास्ते होते हुए यूपी लाया जाता था. अवैध गांजे का वितरण अन्य ड्रग पैडलर्स के माध्यम से एनसीआर और गाजियाबाद क्षेत्र में कराया जाता था.
तस्करों ने कबूली गिरोह की बात
अभियुक्तों ने एसटीएफ से पूछताछ में बताया कि अवैध गांजा सप्लाई में बुलंदशहर से सुनित चौधरी उर्फ मामा, गाजियाबाद से इरफान उर्फ नेता की गिरोह के संचालन में मुख्य भूमिका होती थी. इरफान उर्फ नेता आंध्र प्रदेश में रहकर अवैध गांजा की लोडिंग का काम देखता था और ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी सुनित चौधरी उर्फ मामा की होती है. सुनित चौधरी ने अपना ठिकाना और गोदाम गाजियाबाद जिले में बना रखा है.