लखनऊ: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को लखनऊ के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से एसटीएफ ने आठ किलोग्राम अफीम बरामद की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रूपये के करीब आंकी गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में तस्करी से जुड़े अपने अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है. जिसके बाद एसटीफ गिरफ्तार तस्करों के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
UP STF ने 40 लाख की अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम न्यूज
यूपी एसटीएफ (UP STF) नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 40 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई है.
एसटीएफ प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि झारखंड से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लेकर कुछ तस्कर लखनऊ होते हुए बरेली जाने वाले हैं. जिसके बाद एसटीएफ टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर गाजीपुर इलाके में सर्वोदयनगर बंधा के निकट पहुंची और रात करीब पौने 11 बजे ट्रक सवार दो तस्करों पीलीभीत निवासी अब्दुल गफ्फार और बरेली निवासी ततीर अहमद को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी तस्करों ने बताया है कि वह झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी कर लाते हैं और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बेचते हैं. पकड़ी गई अफीम को वे बरेली बेचने जा रहे थे. यूपी एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ और भी कई मुकदमे दर्ज हैं. उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों ने बरेली समेत कई जनपदों में अपने साथियों के नाम का खुलासा किया है.
इसे भी पढे़ं : नगर निगम की लापरवाही: खुले नाले में गिरे तीन युवक, दो बहे, एक को बचाया गया