उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी STF की गिरफ्त में आया कछुआ तस्कर, 23 किलो कैलिपी बरामद - एसटीएफ ने कछुए की तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार

यूपी STF ने कछुओं की तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा. तस्कर के पास से 23 किलो कछुओं की कैलिपी, मोबाइल फोन, रेलवे टिकट और 25 हजार रुपये बरामद किए.

कछुए की तस्करी करने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Sep 18, 2019, 7:41 AM IST

लखनऊ: यूपी STF ने कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. STF ने शातिर तस्कर कार्तिक घोष को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. तस्कर कार्तिक घोष के पास से 23 किलो कैलिपी (कछुओं की झिल्ली) बरामद की गई है. आरोपी के पास से बरामद कैलिपी लगभग 16,100 कछुओं को मारकर तैयार की गई है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: मोहनलालगंज गोलीकाण्ड में एसएसपी ने कहा- जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी

STF को मिली बड़ी कामयाबी
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार की पहल पर STF पिछले कई वर्षों से प्रदेश में कछुओं की तस्करी पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. भारत में कछुओं की पाई जाने वाली वनस्पति जातियों में 15 प्रजातियां उत्तर प्रदेश में पाई जाती हैं. इनमें से 11 प्रजातियों का अवैध व्यापार किया जाता है. कछुओं को मारकर उनके शरीर के अंगों से शक्तिवर्धक दवाइयां बनाई जाती हैं, जिसके चलते इनकी तस्करी करने पर मोटी रकम मिलती है.

STF कछुओं की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर पिछले लंबे समय से सक्रिय है. उसी क्रम में कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के शातिर अपराधी कार्तिकी घोष को STF ने प्रयागराज से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. कार्तिक के पास से 23 किलो कैलिपी, एक मोबाइल फोन, रेलवे टिकट और 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. अभियुक्त को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details