उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया भंडाफोड़, विदेशों में नौकरी के नाम पर करते थे ठगी - यूपी एसटीएफ नेअंतरराष्ट्रीय गिरोह को किया गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने तीन अंतरराष्ट्रीय गिरोह को धर दबोचा है. ये गिरोह लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे और इसके एवज में एकाउंट में लाखों रुपये जमा करा लेते थे.

पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय गिरोह

By

Published : Nov 4, 2019, 10:28 AM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने तीन शातिर लोगों को धर दबोचा है, वहीं इन लोगों के पास से करीब 16 एटीएम कार्ड समेत 21 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. ये लोग विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे.

जानकारी देते संवाददाता.
एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश
  • ये गिरोह विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था.
  • ये शातिर गिरोह लाखों रुपये अपने एकाउंट में जमा करा लेता था.
  • एजेंट के जरिए इस रकम को बिट कॉइन वॉलेट में जमा कराया जाता था.
  • शातिर ठगों को लखनऊ के चिनहट से पकड़ा गया है, तीनों बिहार के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: एक लाख का इनामी बदमाश सचिन पांडेय पुलिस मुठभेड़ में ढेर

  • गिरफ्तार किए गए लोग कारोबार को बढ़ाने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे.
  • इन तीनों के पास से यूपी एसटीएफ ने 16 एटीएम कार्ड और 21 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.
  • सिर्फ 4 महीने में ठगी के जरिए इन लोगों ने अपने एकाउंट में 40 लाख रुपये जमा करा लिए थे.

यूपी एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि इस गिरोह के तीन शातिर लोगों राकेश, बिट्टू यादव और प्रदीप देव को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों को लखनऊ के चिनहट से पकड़ा गया है, जो कि बिहार के रहने वाले हैं और काफी शिक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details