उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP STF ने 8 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को दबोचा, इंटपोल से जारी हुआ था रेड कार्नर नोटिस - यूपी एसटीएफ ने हत्यारोपी को पकड़ा

यूपी एसटीएफ ने रविवार को लूट और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 8 वर्षों से फरार चल रहा था.

UP STF ने 8 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को दबोचा
UP STF ने 8 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को दबोचा

By

Published : Jul 10, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 5:20 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स को 8 साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. फरार चल रहे अभियुक्त को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ को इन्टरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था. रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एसटीएफ ने हत्या और लूट को अंजाम देने वाले अभियुक्त माजिद को दबोच लिया. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि माजिद काठमांडू से फ्लाइट के माध्यम से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगा. सूचना पुख्ता करने के बाद एसटीएफ ने यहां पर डेरा डाल दिया. जैसे ही माजिद यहां पहुंचा एसटीएफ ने धर दबोचा. माजिद के खिलाफ आजमगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं. तारिक नाम के व्यक्ति की हत्या के साथ बाइक लूट की भी घटना को अंजाम दिया था.
एसटीएफ ने साझा की जानकारी
यूपी एसटीएफ द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, 10 जुलाई को नोएडा टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि माजिद काठमांडू से नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट पर आने वाला है. इस सूचना के बाद उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अजय चौधरी, कमाण्डो सत्यपाल सिंह, कमाण्डो नरेन्द्र सिंह राना और चालक जैसीराम एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से माजिद को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर माजिद ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है.

बताया कि 20-10-2013 को उसने अपने साथी नदीम उर्फ गुडडू के साथ मिलकर तारिक नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी बाइक छीन ली थी. आजमगढ़ के थाना देवगांव पर माजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इस अभियोग में वह फरारी के दौरान साल 2016 में जौनपुर से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर सउदी अरब चला गया था. आज वह काठमांडू से इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट पर आया था. अभियुक्त माजिद के खिलाफ 29-03-2017 को रेड कार्नर नोटिस जारी की गई. 19-07-2019 को एलओसी भी जारी की गई थी. इस अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

इसे पढ़ें- मिर्जापुर के चुनादरी वाटरफॉल में तीन पर्यटक डूबे, वाटरफॉल पर लगी पाबंदी

Last Updated : Jul 11, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details