लखनऊ:उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन रक्षक परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को परीक्षा देते गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एसटीएफ ने परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि सॉल्वर गैंग परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक से संपर्क कर परीक्षा देने आया था. जांच में यह भी पता चला है कि अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने वाला यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर 2022 को ही चयनित हुआ है.
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा आयोजित वन रक्षक चयन परीक्षा में चयन के बाद शारिरीक मानक परीक्षा व दौड़ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होनी थी. जिसमें सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की की सूचनाएं मिली थी. इसके बाद एसटीएफ की कई टीम का गठन किया गया था. सोमवार को गुडंबा स्थित गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में अभ्यर्थी के स्थान पर मथुरा निवासी विकास को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया. यही नहीं कॉलेज के बाहर से ही गैंग लीडर उमेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बुलंदशहर निवासी साल्वर गैंग लीडर उमेश विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर बैठाने का काम पिछले आठ वर्षाें से कर रहा है. सोमवार को आयोजित वन रक्षक के लिए आयोजित शारीरिक मानक व दौड़ में लोकेश के स्थान पर विकास कुमार को साल्वर के रूप में परीक्षा केन्द्र पर बैठाया था और उमेश खुद परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ा था. एसटीएफ के मुताबिक, सॉल्वर विकास कुमार 2022 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होकर ट्रेनिंग कर चुका है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ गुडंबा थाने में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.