लखनऊ: क्रिप्टोमनी के जरिए नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का यूपी एसटीएफ ने खुलासा किया है. यह गैंग लखनऊ में बैठकर इंटरनेट के सहारे काला कारोबार करता था. गैंग के सरगना समेत 6 आरोपियों को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के आलमबाग से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी लखनऊ के ही रहने वाले हैं, इन सभी के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं हैं. यह गैंग डार्कवेब से भारत व अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों का डेटा प्राप्त करके वर्चुअल मनी बिटकॉइन के माध्यम से नशीली दवाईयों की खरीद-फरोख्त करता था.
कॉल सेंटर की सह में बेचते थे नशीली दवाएं
डिप्टी एसपी एसटीएफ दीपक कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उनकी टीम ड्रग्स पैडलर के तलाश कर रही थी. उन्हें सूचना मिली थी कि शाहबाज अपने साथियों के साथ आलमबाग स्थित किराए के कमरे में कुछ दवाइयों के सैम्पल लेकर खरीद-फरोख्त कर रहा है. आरोपी यह नशीली दवाइयों की खरीद-फरोख्त के लिए कॉल सेंटर चला रहा है. एसटीएफ की टीम ने छापेमारी करके गैंग का सरगना शाहबाज व उसके साथी आरिज एजाज, गौतम लामा, शारिब एजाज, जावेद खान, सऊद अली को गिरफ्तार कर लिया.
इसे पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, यूपी में जंगलराज की बात तो घर घर पहुंच चुकी, सीएम के बयान हवाहवाई