उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के मंच पर चढ़ने वाला बदमाश गब्बर सिंह गिरफ्तार - लखनऊ की लेटेस्ट न्यूज

एक लाख का इनामी बदमाश देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर को गुर्गे मनीष जायसवाल के साथ यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. 27 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर चढ़ गया था, तब इसकी तलाश थी.

बदमाश देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर
बदमाश देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर

By

Published : Feb 5, 2022, 9:23 PM IST

लखनऊ: एक लाख का इनामी बदमाश देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर को गुर्गे मनीष जायसवाल के साथ यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. गब्बर सिंह पर लखनऊ, फैजाबाद, सुल्तानपुर, गोंडा समेत कई जिलों में लूट, हत्या व डकैती के कुल 56 मुकदमें दर्ज हैं.

महीनों से पुलिस को चकमा देकर राज्य के अलग अलग इलाकों में छुप कर फरारी काट रहे जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर सिंह को एसटीएफ ने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गब्बर के साथ उसके सहयोगी 25 हजार इनामी मनीष जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-गंगा नदी में उतराते मिले गोवंशों के शव, मचा हड़कंप

बहराइच के पयागपुर से जिला पंचायत सदस्य गब्बर सिंह जिले में अपराध का दूसरा नाम है. 56 मुकदमों से लैस गब्बर उस समय चर्चा में आया था जब 27 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर चढ़ गया था. एडीजी गोरखपुर ने गब्बर को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की थी. पिछले कुछ महीनों से सभी टीमें इसकी तलाश कर रही थी. बहराइच, अयोध्या व गोंडा जिले में किसी का भी अपहरण कर लेना या फिर फर्जी कागजात बना कर जमीन पर कब्जा कर लेना देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर का शौक बन चुका था. अपने दहशत के दम पर गब्बर व उसके साथी व्यापारियों से रंगदारी भी वसूलते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details