उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार - Lucknow latest hindi news

यूपी एसटीएफ ने बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीमा में बोनस देने और पैसा दोगुना करने के लिए कंपनी में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से रुपये ऐंठता था.

सांकेतिक.
सांकेतिक.

By

Published : Feb 3, 2021, 7:37 PM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो बीमा में बोनस देने, जीवन भर हेल्थ इंश्योरेंस देना और पैसा दोगुना करने के लिए कंपनी में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर ठगी करता था.

एसटीएफ की लखनऊ यूनिट की टीम ने बुधवार को पॉलिटेक्निक चौराहे से रामेंद्र कुमार मिश्रा नामक युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में कूटरचित बीमा पॉलिसी बांड भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ठगी गिरोह का सरगना है. ठगी के मामले में पूर्व में ही 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है लेकिन गिरोह का सरगना फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details