लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो बीमा में बोनस देने, जीवन भर हेल्थ इंश्योरेंस देना और पैसा दोगुना करने के लिए कंपनी में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर ठगी करता था.
ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार - Lucknow latest hindi news
यूपी एसटीएफ ने बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीमा में बोनस देने और पैसा दोगुना करने के लिए कंपनी में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से रुपये ऐंठता था.
![ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार सांकेतिक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10487526-329-10487526-1612358282892.jpg)
सांकेतिक.
एसटीएफ की लखनऊ यूनिट की टीम ने बुधवार को पॉलिटेक्निक चौराहे से रामेंद्र कुमार मिश्रा नामक युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में कूटरचित बीमा पॉलिसी बांड भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ठगी गिरोह का सरगना है. ठगी के मामले में पूर्व में ही 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है लेकिन गिरोह का सरगना फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया.