लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम ने चार गांजा तस्करों को झांसी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए चारों अभियुक्तों के पास से 10 कुंतल गांजा बरामद हुआ है.
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार - 10 कुंतल गांजा बरामद
यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. चारों अभियुक्तों के पास से 10 कुंतल गांजा बरामद हुआ है.
![लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:41-up-luc-01-upstf-pkg-up10072-29052020233050-2905f-1590775250-498.jpg)
यूपी एसटीएफ लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है. इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को चार गांजा तस्करों को झांसी से गिरफ्तार किया है. चारों अभियुक्तों के पास से 10 कुंतल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
तस्करों के नाम शंकर, संजय, छोटेलाल और विनोद बताया जा रहा है. यह अभियुक्त ट्रक में गांजा भरकर उड़ीसा के संबलपुर से लेकर आ रहे थे. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि चारों झांसी आ रहे हैं.