लखनऊः तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का यूपी एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है. यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह चारों बुलंदशहर, सहारनपुर और देहरादून के रहने वाले हैं. वहीं एसटीएफ ने आरोपियों के पास से महंगी गाड़ियां और कीमती जेवरात भी बरामद किया है.
यूपी एसटीएफ ने किया चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार. पढे़ं-राजधानी पुलिस का 'ऑपरेशन-420' जारी, 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कई राज्यों में दे चुके हैं लूट की वारदात को अंजाम
चारों अभियुक्त देश के कई राज्यों में चोरी और डकैती की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे थे. इनके पास से ब्रेजा गाड़ी और उत्तराखंड की इनोवा गाड़ी बरामद की गई. इसके साथ ही सोने के जेवरात, चांदी के बर्तन और कैश भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी आदित्य कुमार, पंकज चौधरी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. सुरेंद्र कुमार शर्मा सहारनपुर और मुनिराज रोजोरा देहरादून का है.
एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो देश के विभिन्न प्रांतों में चोरी तथा डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे. इस गिरोह के सरगना सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
- राजीव नारायण मिश्रा, एसएसपी, एसटीएफ