लखनऊ: यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार को एसटीएफ की स्पेशल टीम ने तीन साल पूर्व आजमगढ़ से हवाला के लाखों रुपये लूटकर फरार हुए उमर अहमद को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. उमर का एक साथी पहले ही पकड़ा जा चुका है. एसटीएफ की मानें तो आरोपी ने गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. दोनों प्रदेश में उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं.
13 लाख की लूट को दिया था अंजाम
एसटीएफ प्रभारी अनिल सिसोदिया के मुताबिक, आजमगढ़ के निजामाबाद थानाक्षेत्र के फरिहा गांव निवासी उमर अहमद ने अपने साथी असवद के साथ मिलकर फूलपुर थानाक्षेत्र में 13 लाख रुपये की लूट की थी. यह रकम एक हवाला करोबारी लेकर जा रहा था. असवद भी हवाला के सिंडिकेट से जुड़ा था, इसलिए उसे इसकी जानकारी थी. वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे.