उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी STF ने हवाला के लाखों रुपये लूटकर फरार लुटेरे को मुंबई से दबोचा - lucknow latest news

यूपी एसटीएफ ने तीन साल पूर्व आजमगढ़ से हवाला के लाखों रुपये लूटकर फरार हुए उमर अहमद को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ की मानें तो आरोपी ने गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.

लाखों रुपये लूटकर फरार लुटेरे को मुंबई से दबोचा
लाखों रुपये लूटकर फरार लुटेरे को मुंबई से दबोचा

By

Published : Jun 6, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार को एसटीएफ की स्पेशल टीम ने तीन साल पूर्व आजमगढ़ से हवाला के लाखों रुपये लूटकर फरार हुए उमर अहमद को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. उमर का एक साथी पहले ही पकड़ा जा चुका है. एसटीएफ की मानें तो आरोपी ने गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. दोनों प्रदेश में उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं.

13 लाख की लूट को दिया था अंजाम
एसटीएफ प्रभारी अनिल सिसोदिया के मुताबिक, आजमगढ़ के निजामाबाद थानाक्षेत्र के फरिहा गांव निवासी उमर अहमद ने अपने साथी असवद के साथ मिलकर फूलपुर थानाक्षेत्र में 13 लाख रुपये की लूट की थी. यह रकम एक हवाला करोबारी लेकर जा रहा था. असवद भी हवाला के सिंडिकेट से जुड़ा था, इसलिए उसे इसकी जानकारी थी. वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे.

नाम बदलकर मुंबई में कर रहा था नौकरी
जानकारी मिली थी कि उमर मुंबई के एक वाटर प्लांट में नाम बदलकर नौकरी कर रहा है. इस पर लखनऊ से एसटीएफ की एक टीम वहां पहुंची और उसे दबोच लिया. दो महीने पहले असवद को पकड़कर एसटीएफ ने आजमगढ़ पुलिस के हवाले किया था, लेकिन उमर का पता नहीं चल पा रहा था.

गुजरात में भी की थी वारदात
एसटीएफ प्रभारी के मुताबिक, उमर की लोकेशन ठाणे बस स्टैंड के पास मिली थी. इस पर ठाणे क्राइम ब्रांच की मदद से उसे दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि उमर ने पिछले साल गुजरात में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था. इसके अलावा मुंबई में उसके खिलाफ लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. एसटीएफ ट्रांजिट रिमांड पर उमर को यूपी लेकर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details