लखनऊ : उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने एमिटी कॉलेज गेट के पास अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई व इसके बिक्री करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 20 लाख कीमत की चरस व 1.5 लाख की गांजा बरामद की गई है. इसके अलावा एसटीएफ ने एक बलेनो कार, दो मोबाइल व 1100 नकद भी पकड़े हैं. यह गिरोह कॉलेज और विश्वविद्यालय में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था.
एसटीएफ को काफी समय थी तलाश
काफी समय से एसटीएफ को लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय व कालेजों में अवैध मादक पदार्थों के बिक्री की शिकायत मिल रही थी. कुछ लोग इसकी पुड़िया बनाकर महंगे दामों पर बेचकर मोटा पैसा कमा रहे थे. एसटीएफ ने इसकी जानकारी एकत्र की तो पता चला कि थाना विभूतिखण्ड स्थित एमिटी कॉलेज के पास अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले नीले रंग की चार पहिया गाड़ी से गेट नम्बर 1 के पास बुधवार की देर शाम आने वाले हैं. सूचना के बाद, टीम एमिटी कॉलेज के पास पहुंचकर इन्तजार करने लगी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ गेट नम्बर 1 के सामने मैदान में खड़ी नीले रंग की कार के पास पहुंची. एसटीएफ ने आवश्यक बल प्रयोग कर कार में बैठे तीन लोगों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अवैध मादक पदार्थ का धंधा करने की बात को स्वीकार किया.