उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड - job in Secretariat

यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी दिलीप राय को विभूतिखंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से कूट रचित नियुक्ति पत्र और नौकरी दिलाने के लिए उपयोग किए जाने वाले अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

etv bharat
आरोपी दिलीप राय

By

Published : May 8, 2022, 8:50 PM IST

लखनऊ :विभूतिखंड थाना क्षेत्र में लंबे समय से लोगों से सचिवालय में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही थी. यूपी एसटीएफ को लगातार इस संबंध में सूचना मिल रही थी. इस पर संज्ञान लेते हुए रविवार को ठगी करने वाले अभियुक्त दिलीप राय बलवानी पुत्र श्याम बली थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ ने विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कूट रचित नियुक्ति पत्र और नौकरी दिलाने के लिए उपयोग किए जाने वाले अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

गिरफ्तार हुए अभियुक्त की तलाशी ली गई तो फर्जी नियुक्त के दस्तावेज बरामद किए गए. यूपी एसटीएफ द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका भाई मंजीत काफी समय से सैकड़ों लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे ले लेता था. नौकरी दिलाने को लेकर पैसे देने वाले व्यक्ति जब ज्यादा दबाव बनाने पर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर दे दिया जाता था. उसने बताया कि यह नियुक्ति पत्र उसका भाई मंजीत बनाता था और मैं बड़े-बड़े लोगों के साथ फोटो एडिट कर विश्वास में लेकर ठगने का काम करता था.

पढ़ेंः यूपी एटीएस के सामने तलहा फारुख ने उगले राज, टेलीग्राम पर ले रहा था जिहाद की ट्रेनिंग

विभूति खंड थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि आज यूपी एसटीएफ ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड दिलीप राय बलवानी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक थानों में धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर मुकदमा दर्ज हैं. फिलाहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details