उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीना कुमारी के विवादित बयान पर आयोग सख्त, भेजी जाएगी नोटिस - यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम

बीते दिनों उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने लड़कियों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लड़कियों को मोबाइल नहीं देना चाहिए. उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया था. वहीं अब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने मीना कुमारी को नोटिस भेजने की बात कही है.

मीना कुमारी को नोटिस
मीना कुमारी को नोटिस

By

Published : Jun 12, 2021, 4:28 AM IST

लखनऊ: यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने शुक्रवार को कहा कि वह सदस्य मीना कुमारी को कारण बताओ नोटिस देने पर विचार कर रही हैं. दरअसल, महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने बीते बुधवार को 'बेटियों को मोबाइल नहीं देना चाहिए' बयान दिया था, जिसके बाद से उनका यह बयान सुर्खियों में आ गया था. वहीं अब अध्यक्ष विमला बाथम ने मीना कुमारी के बयान को लेकर नोटिस भेजने की बात कही है.

जानें क्या है पूरा मामला
यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने बुधवार को अलीगढ़ में कहा था, 'लड़कियों को मोबाइल फोन नहीं दिया जाना चाहिए और यदि दिया जाता है तो परिवारों को उन पर नजर रखनी चाहिए. लड़कियां लड़कों से फोन पर बात करती हैं और बाद में उनके साथ भाग जाती हैं'. महिलाओं के खिलाफ अपराध मोबाइल के कारण ही बढ़ते हैं.

विवाद बढ़ा तो मांगी माफी
विमला बाथम ने फोन पर बताया कि मीना कुमारी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण था और ऐसा बयान उन्हें नहीं देना चाहिए था. मैंने उनसे इसके लिए माफी मांगने को कहा था और उन्होंने गुरुवार को मीडिया के सामने इसके लिए माफी मांगी. साथ ही अपने दिए हुए बयान का स्पष्टीकरण किया. उन्होंने बताया कि मीना कुमारी ने कहा कि उनका कहना ऐसा नहीं था, जो लोगों ने समझ लिया. मीना कुमारी का बयान उन मामलों के संदर्भ में था जो उनके सामने आए थे और मोबाइल फोन से जुड़े थे.

इसे भी पढ़ें:-बांदा कृषि विवि में जाति विशेष के 11 प्रोफेसरों की नियुक्ति, जांच के आदेश

भविष्य में न हो पुनरावृत्ति
आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सदस्य को कारण बताओ नोटिस देने पर विचार कर रही हैं कि भविष्य में ऐसी चीजों की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में फोन एक आवश्यकता बन गया है, क्योंकि कक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कहना गलत है. मीना कुमार ने लोगों से अपनी बेटियों को मोबाइल फोन न देने के लिए कहने के अलावा माताओं से उन पर नजर रखने को कहा था. उन्होंने कहा था कि ऐसी घटनाएं उनकी 'लापरवाही' के कारण होती हैं. इस बयान के लिए उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details