लखनऊ:यूपी के महानगरों में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को मीटर संबंधी समस्याओं का तय समय के अंदर निराकरण करने के लिए आदेशित किया है. आयोग ने बिजली कंपनियों से कहा कि मीटर संबंधी समस्याओं का तय समय के अंदर निराकरण न होने पर बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को मुआवजा दें.
आयोग के इस आदेश के बाद राज्य उपभोक्ता परिषद प्रदेश के उपभोक्ताओं को मुआवजा लेने संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूक करने लगा है. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभी ए क्लॉस के सभी शहरों के मामलों में मुआवजा लागू है. ऐसे में उपभोक्ता परिषद अब अपने सभी उपभोक्ताओं को अलग-अलग मामलो को लेकर जागरुक करेगा. परिषद की ओर से बताया गया कि नया स्टैन्डर्ड आफ परफार्मेन्स रेगुलेशन 2019 पर फरवरी 2020 में उ.प्र.शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी.