उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राखी सावंत पर दिए बयान पर बोले विधानसभा अध्यक्ष, गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा - हृदय नारायण दीक्षित

राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर बयान देने के बाद उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (UP speaker Hriday Narayan Dixit) विवादों के घेरे में हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है.

बयान को गलत तरीके से किया जा रहा प्रचारित
बयान को गलत तरीके से किया जा रहा प्रचारित

By

Published : Sep 20, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 3:53 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (UP speaker Hriday Narayan Dixit) उन्नाव में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में दिए गए एक बयान के बाद विवादों में घिर गए हैं. विपक्ष का आरोप है कि महात्मा गांधी की तुलना राखी सावंत(Rakhi Sawant) से की गई. यह न केवल महात्मा गांधी बल्कि, एक महिला का भी अपमान है. इस विषय को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (UP speaker Hriday Narayan Dixit) ने सोमवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से उनकी काफी प्रशंसा की जा रही थी. इस पर उन्होंने टिप्पणी की थी कि महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे. देश ने उन्हें बापू कहा. इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि कम कपड़े पहनकर कोई बौद्धिक हो जाता है. कम कपड़े पहनने से कोई बड़ा बनता तो राखी सावंत भी महात्मा गांधी से भी बड़ी होती.

'गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा'

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का कहना है कि वह महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं. उनकी कही गई बात को दूसरे रूप में प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने न तो महात्मा गांधी का अपमान किया और न ही राखी सावंत पर कोई टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि वह महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं. उन्होंने महात्मा गांधी पर एक पुरस्तक भी लिखी है.

विपक्ष द्वारा इस बयान को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह विपक्ष का पूरी तरह से सम्मान करते हैं. योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल पूरे हुए हैं. योगी सरकार के काम पर बोलने के लिए विपक्ष के पास कुछ भी नहीं है. ऐसे में वह अनावश्यक चीजों को मुद्दा बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कम कपड़े पहनने में महानता नहीं, वरना राखी सावंत ज्यादा महान बन जाती : उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष

Last Updated : Sep 20, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details