लखनऊःउत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (UP speaker Hriday Narayan Dixit) उन्नाव में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में दिए गए एक बयान के बाद विवादों में घिर गए हैं. विपक्ष का आरोप है कि महात्मा गांधी की तुलना राखी सावंत(Rakhi Sawant) से की गई. यह न केवल महात्मा गांधी बल्कि, एक महिला का भी अपमान है. इस विषय को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (UP speaker Hriday Narayan Dixit) ने सोमवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से उनकी काफी प्रशंसा की जा रही थी. इस पर उन्होंने टिप्पणी की थी कि महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे. देश ने उन्हें बापू कहा. इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि कम कपड़े पहनकर कोई बौद्धिक हो जाता है. कम कपड़े पहनने से कोई बड़ा बनता तो राखी सावंत भी महात्मा गांधी से भी बड़ी होती.