उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी SI 2021 भर्ती: सॉल्वर के जरिये पास होने वाले 57 अभ्यर्थी अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार - यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 सवालों के घेरे में है. भर्ती में शामिल नौजवान गड़बड़ी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

etv bharat
यूपी SI 2021 भर्ती

By

Published : May 13, 2022, 9:29 PM IST

लखनऊः यूपी पुलिस में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 सवालों के घेरे में है. जहां भर्ती में शामिल नौजवान गड़बड़ी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में सॉल्वर के जरिये परीक्षा पास करने वालों की राज्य के अलग-अलग जिलों में गिरफ्तारी भी हो रही है. अबतक कुल 57 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराई गई थी. इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का आठ जिलों में दस्तावेज सत्यापन और फिजिकल टेस्ट भी हुआ. इस दौरान परीक्षा केंद्र और फिजिकल टेस्ट के दौरान फिंगर प्रिंट में फर्क दिखा. यही नहीं कुछ में अनैतिक साधन प्रयोग कर परीक्षा पास होने का भी आरोप लगा. जिसके बाद अब तक लखनऊ समेत कई जिलों में कुल 57 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

भर्ती बोर्ड के पकड़े गए कई अभ्यर्थियों ने बताया था कि उन्होंने सॉल्वर के जरिये एग्जाम में पास होने के लिए 7 लाख रुपये खर्च किये थे. गिरफ्तार हुए अभ्यर्थी रजत कुमार ने बताया था कि आगरा के कृष्णा इंफोटेक में उसका परीक्षा केंद्र था. उसने जिला पंचायत आगरा में काम करने वाले पंकज कोटिया के माध्यम से इंस्टिट्यूट के मालिक महेश चंद्रा से 7 लाख रुपये में परीक्षा पास करवाने की डील पक्की की थी.

इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में नियुक्त कोर्ट कमिश्नर EXCLUSIVE: निष्पक्ष सर्वे की कही बात, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा में हुई घपलेबाजी की जांच यूपी एसटीएफ ने भी की थी. एसटीएफ इस मामले में वाराणसी, अलीगढ़ और मेरठ समेत कई जिलों से गिरफ्तारी कर चुकी है. जिसमें खुलासा हुआ था कि सॉल्वर गैंग परीक्षा केंद्र के पास एक कमरे में इंटरनेट राऊटर लगाते थे. जिसका तार केंद्र तक ले जाते थे. इसके बाद परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर को हैक करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details