लखनऊ :यूपी के ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. घने कोहरे का असर लगातार बढ़ने से दिन में सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. इससे सभी जिलों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट हुई है. दिन के समय में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. दिन में धूप न खिलने से गलन हो रही है. मौसम विभाग की ओर से कल से मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं. कई स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.
ठंड से बचाव के इंतजाम नाकाफी :प्रशासन ठंड से बचाव के लिए प्रयासरत है. शहरों में रैन बसेरे के साथ-साथ कुछ चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है. हालांकि बढ़ती ठंड को देखते हुए यहा नकाफी नजर आ रहा है. घने कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश में सभी यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है. चाहे रेल मार्ग हो, सड़क मार्ग हो या वायु मार्ग हो सभी यातायात के साधन अपने तय समय से विलंबित चल रहे हैं. घने कोहरे के कारण पिछले दिनों में भीषण हादसे भी हुए. इनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मौसम विज्ञान विभाग ने अभी उत्तर प्रदेश में दो-तीन दिन तक घना कोहरा जारी रहने तथा कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने की चेतावनी जारी की है. वहीं 1 जनवरी से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश होने की भी संभावनाएं जताई हैं. बारिश के बाद ठंड में इजाफा होगा. जनवरी माह के प्रथम दो सप्ताह तक भीषण ठंडक से प्रदेशवासियों को राहत मिलने की संभावना नहीं है.
ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इन शहरों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट :लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है.
इन शहरों में कोहरे का एलो अलर्ट : प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में कोहरा पड़ने की संभावना है.
इन जिलों में रहेगा कोल्ड डे :बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहा, दिन का तापमान भी काफी कम रहा. पिछले 3 दिनों से धूप न निकलने के कारण राजधानी वासी ठंड से बेहाल दिखे. सड़कों पर सुबह-शाम के समय सन्नाटा नजर आया. पिछले 3 दिनों से राजधानी लखनऊ में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति अभी बनी रहेगी 1 जनवरी से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से प्रदेश में घना कोहरा पड़ रहा है जो की आने वाले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने अयोध्या में पी मीरा के हाथ से चाय, 5 मिनट तक की बात, VIDEO