उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी ने एक दिन में एक लाख 76 हजार कोरोना सैंपलों की जांच कर बनाया नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश ने एक दिन में एक लाख 76 हजार कोरोना सैंपलों की जांच कर नया रिकॉर्ड बनाया है. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख 26 हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

additional chief secretary health amit mohan prasad
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.

By

Published : Oct 10, 2020, 5:21 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोविड की एक दिन में एक लाख 76 हजार सैंपलों की जांच की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रतिदिन एक लाख 76 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता हासिल किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण चेन को तोड़ने में मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए प्रदेश में टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के सम्बन्ध में लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए. कोविड से लड़ने का यह अहम उपाय है.

लखनऊ समेत छह जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नियमित राउंड लिया जाए. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज और मेरठ जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और लखनऊ में रिकवरी दर बढ़ाने के लिए कारगर रणनीति तैयार की जाए.

स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान प्रारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. यह अभियान 16 अक्टूबर तक संचालित रहेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के दौरान साफ- सफाई, सैनिटाइजेशन और एंटी लार्वा रसायनों के छिड़काव का कार्य हर गांव, शहर, स्कूल और संस्था में हो. उन्होंने अभियान में संचालित विभिन्न गतिविधियों की गहन मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वॉश डे के अवसर पर विशेष अभियान संचालित किया जाए.

नवरात्रि के दौरान महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि 11 अक्टूबर को आयोजित की जा रही सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर 17 से 25 अक्टूबर तक महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत विशेष अभियान प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. उन्होंने नवंबर में यातायात सुरक्षा के संबंध में विशेष अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं.

मुनाफा खोरों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुनाफाखोरी करने वाले तत्वों पर निगाह रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को सब्जी समेत सभी आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि पराली न जलाने के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए. उन्हें बताया जाए कि यह प्रदूषण का कारण बनता है. लोगों को यह भी जानकारी दी जाए कि पराली को गड्ढे में भरकर इसका उपयोग कंपोस्ट खाद तैयार करने में किया जा सकता है.

यूपी में 89.26 प्रतिशत रिकवरी दर
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार 210 रह गई है. अब तक तीन लाख 87 हजार 149 संक्रमित लोग इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस प्रकार प्रदेश में अब रिकवरी रेट 89 प्रतिशत को पार कर गई है. प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 89.26 प्रतिशत है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 हजार 353 लोगों की मौत हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 71 प्रतिशत पुरुष और 29 प्रतिशत महिलाएं हैं. इनमें शहरी क्षेत्र में रहने वाले 63 प्रतिशत हैं. ग्रामीण अंचल के 37 प्रतिशत हैं. इनमें से 74 प्रतिशत लोग किसी न किसी बीमारी से पहले से ही ग्रसित थे.

50 की उम्र पार लोगों को ज्यादा खतरा
संक्रमण में करीब नौ फीसदी लोग 60 साल से अधिक आयु के हैं, लेकिन मृतकों में 60 से अधिक उम्र वाले 45 प्रतिशत हैं. 51 से 60 वर्ष के लोग कुल संक्रमण में 13 फीसदी हैं. इसी आयु सीमा वाले लोगों का मृतकों में प्रतिशत 25.3 प्रतिशत है. इससे स्पष्ट है कि 50 साल से अधिक उम्र और किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को अधिक जागरूक रहने की जरूरत है.

ये भी पढे़ं:योगी कैबिनेट का फैसला: पीपीपी मॉडल पर संचालित होंगे सरकारी पॉलिटेक्निक और ITI संस्थान

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोविड की जांच के मामले में देश में पहले स्थान पर है. शुक्रवार को प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड बना है. 24 घंटे में एक लाख 76 हजार 514 टेस्ट किए गए हैं। अबतक एक करोड़ 17 लाख 26 हजार 75 टेस्ट किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details