लखनऊ: यूपी में कोविड की एक दिन में एक लाख 76 हजार सैंपलों की जांच की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रतिदिन एक लाख 76 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता हासिल किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण चेन को तोड़ने में मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए प्रदेश में टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के सम्बन्ध में लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए. कोविड से लड़ने का यह अहम उपाय है.
लखनऊ समेत छह जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नियमित राउंड लिया जाए. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज और मेरठ जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और लखनऊ में रिकवरी दर बढ़ाने के लिए कारगर रणनीति तैयार की जाए.
स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान प्रारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. यह अभियान 16 अक्टूबर तक संचालित रहेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के दौरान साफ- सफाई, सैनिटाइजेशन और एंटी लार्वा रसायनों के छिड़काव का कार्य हर गांव, शहर, स्कूल और संस्था में हो. उन्होंने अभियान में संचालित विभिन्न गतिविधियों की गहन मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वॉश डे के अवसर पर विशेष अभियान संचालित किया जाए.
नवरात्रि के दौरान महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि 11 अक्टूबर को आयोजित की जा रही सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर 17 से 25 अक्टूबर तक महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत विशेष अभियान प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. उन्होंने नवंबर में यातायात सुरक्षा के संबंध में विशेष अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं.