उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज अफसरों के काम पर नजर रखेंगे बड़े अधिकारी - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों को अतिरिक्त कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

रोडवेज अफसरों के काम पर नजर रखेंगे बड़े अधिकारी
रोडवेज अफसरों के काम पर नजर रखेंगे बड़े अधिकारी

By

Published : Jan 12, 2021, 9:29 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों को अतिरिक्त कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में परिवहन निगम के वरिष्ठ प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा को सभी नोडल अधिकारियों के कार्य की समीक्षा के साथ ही अयोध्या व गोरखपुर के कर्मियों के मामले की भी सुनवाई करने का दायित्व सौंपा गया है.

इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

परिवहन निगम के जन संपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह को बरेली क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक राजीव चौहान को वार्षिक पुरस्कार और स्थापना, प्रभारी प्रधान प्रबंधक सुनील प्रसाद को मीडिया सेल व प्रबंधक आशुतोष गौड़ को वाणिज्य लेखा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अधीक्षक और यातायात अधीक्षक के मामले परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक को सौंपी गई है. बता दें कि 31 दिसंबर 2020 को मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर वेलबरियार के सेवानिवृत्त के बाद अधिकारियों को अलग से कार्य का बंटवारा किया गया है. इससे पहले परिवहन निगम में नोडल अफसरों की तो तैनाती की गई, लेकिन उनके भी कार्यों की समीक्षा के लिए किसी अफसर की तैनाती नहीं हुई थी.

यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू

निगम की दशा में होगा सुधार

रोडवेज अफसरों को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी के बाद अब परिवहन निगम में नोडल और क्षेत्रीय अधिकारियों की लापरवाही करने की गुंजाइश खत्म होगी. कर्मचारियों पर भी हेड क्वार्टर से रोडवेज अधिकारी नजर रखेंगे, जिससे परिवहन निगम में सुधार की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details