लखनऊःमंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद में नए वर्ष 2024 में विद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर (schools academic calendar) जारी कर दिया है. परिषद की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में अगले साल 2024 में 118 दिन का अवकाश रहेगा. वहीं 233 दिन विद्यालयों में पढ़ाई होगी. इसके अलावा 15 दिन बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस संबंध में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एकेडमिक कैलेंडर जारी किया. इसमें खास बात यह है कि महिला शिक्षक करवा चौथ के अलावा साल में दो अन्य त्योहारों की भी छुट्टियां ले सकेंगे. यह छुट्टियां विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्वीकृत की जाएंगी.
विभाग की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर में गर्मी की छुट्टी 21 मई से 30 जून तक कुल 41 दिन का घोषित किया गया है. गर्मी की छुट्टी के अवकाश के अलावा रविवार और अन्य छुट्टियां मिलकर साल में कुल 118 दिन विद्यालय बंद (UP Secondary schools will be closed for 118 days in 2024) रहेंगे. इनके अलावा तीन छुट्टियां स्कूल के प्रधानाचार्य अपने विवेक पर दे सकेंगे, लेकिन इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी होगी. होली पर दो और दीपावली और गोवर्धन पूजा और भैया दूज सहित तीन दिन की छुट्टी रहेंगी. इसके अलावा महापुरुषों के जन्म दिवस पर उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया जाएगा.