उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ई गवर्नेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा यूपी, स्टेट पोर्टल एवं स्टेट सर्विस पोर्टल रैंकिंग में मिला द्वितीय स्थान - यूपी में द्वितीय स्थान

उत्तर प्रदेश को National e-Service delivery Assessment (NeSDA)-2021 रिपोर्ट में ग्रुप-बी के राज्यों में 'स्टेट पोर्टल' एवं 'स्टेट सर्विस पोर्टल' रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 10:39 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश को National e-Service delivery Assessment (NeSDA) -2021 रिपोर्ट में ग्रुप-बी के राज्यों में स्टेट पोर्टल एवं स्टेट सर्विस पोर्टल रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह से ई गवर्नेंस के रास्ते पर आगे बढ़ रही है. उसमें यह उपलब्धि काफी बड़ी मानी जा रही है. देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद ई गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि काफी महत्वपूर्ण है.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश को विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए संचालित किए जा रहे पोर्टलों की व्यवस्था को लेकर दिया गया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगर विकास, बिजली, आवास, पुलिस प्रशासन, कृषि राजस्व और ग्रामीण विकास जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा छोटे से छोटे विभागों के सरकारी पोर्टल बेहतरीन काम कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) और अन्य नौकरी देने वाले आयोग की वेबसाइट के जरिए लाखों लोगों को घर बैठे नौकरी के आवेदन का मौका मिल जाता है. इन्हीं सभी सेवाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश को यह उपलब्धि मिल सकी है.

यह भी पढ़ें : यूपी की 15 सीएचसी को पीपीपी मॉडल पर चलाने की कवायद तेज, स्वास्थ्य महानिदेशक को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details