उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 3, 2020, 5:11 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मंत्री मोती सिंह को पीजीआई शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है.

etv bharat
मंत्री मोती सिंह कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ:राजधानी में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. तो वहीं इसकी जद में अब उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह भी आ गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जाएगी.

संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही
यूपी सरकार में ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने बीते दिनों अपना कोरोना सैम्पल टेस्ट कराया था. जिसके बाद शुक्रवार को केजीएमयू द्वारा दी गई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा संपर्क में आए सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने का भी आदेश दे दिया गया है. हालांकि अभी जानकारी के अनुसार मंत्री मोती सिंह को पीजीआई शिफ्ट किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा जानकारी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंत्री मोती सिंह के केस हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है, जिससे पता चल सके कि उन तक संक्रमण कैसे पहुंचा. इसके साथ-साथ उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाई जा रही हैं, जिससे मालूम चल सके कि संक्रमण कहां- कहां तक पहुंच चुका है, जिससे समय रहते संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details