उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Roadways News : रोडवेज के अधिकृत ढाबे पर दिया जा रहा था घटिया खाना, मालिक को नोटिस - अनुबंधित बस ढाबे

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अनुबंधित बस ढाबों पर शर्तों और मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसी ही शिकायत पर बाराबंकी रूट के भिठरिया स्थित ढाबा संचालक को नाटिस जारी किया गया है. एक हफ्ते में जवाब न मिलने पर कांट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 9:55 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से लंबी दूरी के दौरान यात्रियों को जलपान की जरूरत महसूस हो या फिर फ्रेश होने की आवश्यकता हो तो इसके लिए परिवहन निगम ने विभिन्न रूटों पर अधिकृत ढाबों की व्यवस्था की है. इन ढाबों पर ही परिवहन निगम की बस रुकती हैं. यह ढाबे कोई भी व्यक्ति मानकों पर खरा उतरने के बाद खोल सकता है. परिवहन निगम की शर्तों और मानकों का पालन अनिवार्य है. प्रदेश में तमाम रूटों पर इस तरह के अधिकृत ढाबे खोले गए हैं, लेकिन कई ऐसे ढाबे हैं जिन पर खाने की गुणवत्ता को लेकर यात्रियों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. यहां पर खानपान की सामग्री अच्छी नहीं है. ऐसे ही बाराबंकी रूट के भिठरिया स्थित ढाबे की शिकायतों के बाद जांच कराई गई. सामने आया कि यह ढाबा मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है. ढाबा संचालक को क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अनुबंध पर बाराबंकी के भिठरिया में संचालित ढाबे पर यूपीएसआरटीसी की बसों के ठहराव पर रोक लगा दी गई है. अयोध्या के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि ढाबा संचालक को नोटिस देकर अनुबंध निरस्त करने की चेतावनी दी गई है. इस ढाबे पर लगातार खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की शिकायतें मिल रही थीं. यात्री गौरव श्रीवास्तव की शिकायत पर ढाबे की जांच करने की जिम्मेदारी अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपी गई थी. उन्होंने बारीकी से पड़ताल की तो ढाबे पर खाने पीने की सामग्री बिना ढके रखी गई थी. यही नहीं टॉयलेट्स बहुत गंदे थे. ढाबे के ठीक पीछे गंदगी बिखरी हुई थी. आधा दर्जन से ज्यादा बसों की पार्किंग व्यवस्था भी नहीं है. क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि इस मामले में गोमतीनगर निवासी संचालिका उर्मिला वर्मा को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि शर्तों का पालन क्यों नहीं किया?

उन्होंने बताया कि अगर एक सप्ताह में जवाब नहीं दिया जाता है तो कॉन्ट्रैक्ट रद कर दिया जाएगा. व्यवस्था नहीं सुधरने तक बसों के ठहराव पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बता दें, ढाबे का निरीक्षण परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग कर चुकी थीं. उन्हें भी यहां पर घटिया खाना और गंदगी मिली थी. भिठरिया के अलावा भी कई अन्य रूट ऐसे हैं जहां पर परिवहन निगम के अनुबंधित बस ढाबों पर शर्तों और मानकों का उल्लंघन हो रहा है. ऐसे ढाबों पर भी अब अधिकारियों की नजर है.

यह भी पढ़ें : Lucknow Ramzan News : शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को रोजे में बरतनी होंगी ये एहतियात

ABOUT THE AUTHOR

...view details