लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सहूलियत की खबर है. 15 दिसंबर की रात 12 बजे से एसी बसों में जनरथ, शताब्दी, स्लीपर और वॉल्वो बस में सफर करने पर 10 फीसदी किराया कम लगेगा, लेकिन सवाल यह है कि कहां से कहां जाने के लिए कितना सस्ता किराया होगा. इसकी बस कंडक्टर जानकारी हो नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में एसी बसों के अनुबंधित बस स्वामी सस्ते किराये का ब्यौरा पता करने के लिए शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर परिवहन निगम मुख्यालय तक चक्कर लगाते रहे. सस्ते किराये का ब्यौरा कोई भी अधिकारी नहीं दे सका.
उत्तर प्रदेश की वातानुकूलित बसों में यात्रियों को यह सुविधा 15 दिसंबर की रात 12 बजे से 28 फरवरी की रात 12 बजे तक मिलेगी, लेकिन जो बसें 14 या 15 दिसंबर को लंबी दूरी के लिए लखनऊ से दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है, उन बसों की इलेक्ट्रॉनिक मशीन में सस्ते किराये का ब्यौरा दर्ज ही नहीं हो पाया है. इन बसों के वापस लखनऊ के विभिन्न डिपो में पहुंचने के बाद ही नए किराये की फीडिंग हो सकेगी. ऐसे में 16 दिसंबर से एसी बसों में सफर करने वाले कुछ यात्रियों को इस सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है.
परिवहन निगम में दो तरह से सीटों की बुकिंग होती है. पहला ऑनलाइन टिकट बुकिंग के माध्यम से और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में. परिवहन निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक (आईटी) यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन सीट बुकिंग में 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक 10 फीसद सस्ता किराये का ब्यौरा दर्ज कर दिया गया है. बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में सस्ते किराए का ब्यौरा डिपो में दर्ज हो जाएगा. यात्रियों को सुविधा का पूरा लाभ मिलेगा.
खुशखबरीः एसी बसों का सफर हुआ सस्ता, दस फीसदी तक किराए में मिलेगी राहत - इलेक्ट्राॅनिक टिकटिंग मशीन
यूपी रोडवेज की एसी बसों में आज (16 दिसंबर) से सफर काफी सस्ता हो जाएगा. हालांकि इलेक्ट्राॅनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) में किराया फीड नहीं होने से इसकी जानकारी अभी अधिकारियों ने शेयर नहीं की है. ऐसे में कम हुए किराए की जानकारी मुसाफिरों को सफर के दौरान ही मिलेगी.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 15, 2023, 11:17 PM IST
|Updated : Dec 16, 2023, 7:32 AM IST
Last Updated : Dec 16, 2023, 7:32 AM IST