लखनऊ:नवम्बर में धनतेरस, दीपावली और भैया दूज त्योहार हैं. यात्रियों को घर पहुंचने में आसानी रहे, इसके लिए यूपी रोडवेज ने बसों की संख्या बढ़ाई है. त्योहार पर ट्रेन में रिजर्वेशन न मिलने पर यात्रियों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. यात्रियों की कमी झेल रहा परिवहन निगम प्रबंधन अब त्योहारी सीजन की तैयारियों में जुट गया है.
12032 बसें रहेंगी तैयार
इस बार त्योहार को देखते हुए 12032 बसें बेड़े में शामिल की गई हैं. इसमें 9405 रोडवेज की अपनी बसें होंगी, जबकि 2627 अनुबंधित बसें होंगी. साथ ही 11191 साधारण बसें और 841 एसी बसें शामिल की गई हैं. लग्जरी बसों में 27 वॉल्वो, 48 स्कैनिया, 12 स्लीपर, 106 शताब्दी बसें तैयार की गई हैं.
संचालित किया जाएगा पूरा बेड़ा
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंध निदेशक धीरज साहू का कहना है कि प्रदेश के सभी बस स्टेशन से पूरा बेड़ा संचालित किया जाएगा. दिल्ली के तीनों बस स्टेशनों सराय काले खां, आईएसबीटी आनंद विहार और कश्मीरी गेट से आधा संचालन पर्व को लेकर किया जाएगा. तकरीबन 750 बसों का संचालन किया जा सकता है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार बसों की संख्या घटाई-बढ़ाई जा सकती है.